Congratulation : मां ओमवती के छात्र ने लहराया नेशनल गेम्स में परचम, ब्रॉन्ज मेडल जीत रोशन किया देश का नाम
Congratulation : मां ओमवती के छात्र ने लहराया नेशनल गेम्स में परचम, ब्रॉन्ज मेडल जीत रोशन किया देश का नाम
Advertisement
बलराम बंसल/निस होडल, 13 फरवरी
38 National Games : उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित 38 वें नेशनल गेम्स में छात्र कमल ने पुरुष वर्ग योगासन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
Advertisement
इस अवसर पर कॉलेज के चेयनमैन डॉ. जयभगवान गोयल ने छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
बी. पी. एड. प्रिंसिपल डाक्टर संगीता रानी ने छात्र को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि छात्र कमल पहले भी कई बार विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त कर चुका है।
इस अवसर पर बी.एड. प्रिंसीपल डाक्टर नीलम चौहान, स्कूल प्रिंसिपल डा. रेखा शर्मा, बी. एड. प्रमुख डा. सीमा खन्ना ने भी छात्र को शुभकामनाएं प्रदान की।
Advertisement
×