सीएम नायब सैनी खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध : विपुल गोयल
सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ मंत्री विपुल गोयल ने किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है और राज्य ने 2036 ओलंपिक में 36 स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। विपुल गोयल ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद से राज्य और देश में खेलों की आधारभूत संरचना में क्रांतिकारी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं को नशा मुक्त बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी प्रणव सूरमा व ओलंपियन रिदम सांगवान उपस्थित रहे। खेल महाकुंभ में हरियाणा के 800 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। ताइक्वांडो प्रतियोगिता सेक्टर-12 स्थित इनडोर स्टेडियम में तथा शूटिंग स्पर्धा ग्रीन फील्ड कॉलोनी की शूटिंग रेंज में आयोजित की जा रही है। मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर अर्जुन अवार्डी एवं पैरा ओलंपिक पदक विजेता प्रणव सूरमा और ओलंपियन रिदम सांगवान को विशेष रूप से सम्मानित किया।