मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईपीएल 22 मार्च से पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स भिड़ेगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (एजेंसी) गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सत्र के शुरूआती मैच में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने होगी। बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को इस लोकप्रिय टी20 लीग के...
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (एजेंसी)

गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सत्र के शुरूआती मैच में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने होगी। बीसीसीआई ने बृहस्पतिवार को इस लोकप्रिय टी20 लीग के पहले 17 दिन के कार्यक्रम की घोषणा की। आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों के कार्यक्रम का ऐलान अगले महीने के शुरू में आगामी लोक सभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद किया जायेगा।

Advertisement

टूर्नामेंट के पहले 17 दिन 21 मैच खेले जायेंगे। दिल्ली कैपिटल्स 23 मार्च को मोहाली में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। प्रारूप के अनुसार 10 टीम को 5-5 के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। ग्रुप चरण में हर टीम 14 मैच खेलेगी। हर टीम अपने ग्रुप में अन्य चार टीम से दो बार घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर खेलेगी। वह दूसरे ग्रुप में चार टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी जबकि बची हुई दो टीम दो बार एक दूसरे के आमने-सामने होगी। आम चुनाव अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है। सिर्फ एक बार 2009 में पूरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था, जबकि 2014 में आम चुनाव के कारण स्वदेश और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था, लेकिन 2019 में चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही कराया गया था।

शमी आईपीएल से बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बाएं टखने में चोट के कारण अगले महीने शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें ब्रिटेन में इसका ऑपरेशन करवाना होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गुरुवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। यह 33 वर्षीय तेज गेंदबाज चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान टेस्ट शृंखला में नहीं खेल पा रहा है। उन्होंने भारत की तरफ से अपना अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था।

आईपीएल कार्यक्रम

22 मार्च : सीएसके बनाम आरसीबी, 23 मार्च : पीबीकेएस बनाम डीसी, केकेआर बनाम एसआरएच, 24 मार्च : आरआर बनाम एलएसजी, जीटी बनाम एमआई, 25 मार्च : आरसीबी बनाम पीबीकेएस, 26 मार्च : सीएसके बनाम जीटी, 27 मार्च : एसआरएच बनाम एमआई, 28 मार्च : आरआर बनाम डीसी, 29 मार्च : आरसीबी बनाम केकेआर, 30 मार्च : एलएसजी बनाम पीबीकेएस, 31 मार्च : जीटी बनाम एसआरएच, डीसी बनाम सीएसके, 01 अप्रैल : एमआई बनाम आरआर, 02 अप्रैल : आरसीबी बनाम एलएसजी, 03 अप्रैल : डीसी बनाम केकेआर, 04 अप्रैल : जीटी बनाम पीबीकेएस, 05 अप्रैल : एसआरएच बनाम सीएसके, 06 अप्रैल : आरआर बनाम आरसीबी, 07 अप्रैल : एमआई बनाम डीसी और एलएसजी बनाम जीटी।

Advertisement
Show comments