ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Champions Trophy : भारत ने PAK को 6 विकेट से हराया, कोहली ने खेली नाबाद शतकीय पारी

कप्तान रोहित शर्मा कुछ अच्छे शॉट लगाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए
Advertisement

दुबई, 23 फरवरी (भाषा)

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया। पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। भारत के लिए दिग्गज विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली।

Advertisement

वनडे में यह कोहली का 51वां शतक है। श्रेयस अय्यर ने 56 जबकि शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने दो विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा (20) कुछ अच्छे शॉट लगाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हुए। कोहली ने इस दौरान 13वें ओवर में हारिस राउफ के खिलाफ चौका लगाकर एकदिवसीय में 14,000 पूरे किए।

उन्होंने रिकॉर्ड 287 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 350 जबकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा ने 378 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पाकिस्तान की पारी 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई।

Advertisement
Tags :
Captain Rohit SharmaChampions TrophyDainik Tribune newsHindi NewsICC Champions TrophyIndiaindian teamInternational cricketlatest newsMahendra Singh DhoniPakistanRohit SharmaShubman GillVIRAT KOHLIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज