मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी का जलवा, 101 पदक किए नाम

बहादुरगढ़, 14 जुलाई (निस) राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 स्वर्ण पदकों सहित कुल 101 पदक अपने नाम किए। इनमें 27 रजत और 35 कांस्य पदक भी शामिल...
Advertisement

बहादुरगढ़, 14 जुलाई (निस)

राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर तैराकी प्रतियोगिता में चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 39 स्वर्ण पदकों सहित कुल 101 पदक अपने नाम किए। इनमें 27 रजत और 35 कांस्य पदक भी शामिल हैं। एकेडमी के तैराकों ने दिल्ली स्टेट एक्वेटिक चैम्पियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदक जीते, जिनमें 4 सिल्वर और 6 कांस्य शामिल हैं।

Advertisement

प्रतियोगिता से लौटने पर एकेडमी परिसर में पदक विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री, सदस्य सुरेश जून और वरिष्ठ कोच साई जाधव ने खिलाड़ियों के साथ फोटो सेशन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रमुख पदक विजेता...कोच साई जाधव के अनुसार, सीनियर तैराक हेतिका खत्री ने 2 गोल्ड व बेस्ट स्वीमर ट्रॉफी, जयवर्धन ने 4 गोल्ड और 3 कांस्य, रोहित लाठर ने 7 गोल्ड, 3 कांस्य और बेस्ट स्वीमर ट्रॉफी हासिल की। वीर दलाल ने 5 गोल्ड, दक्ष फोगाट ने 5 गोल्ड व 1 सिल्वर, पूर्वी ने 3 गोल्ड, नितेश खत्री ने 2 गोल्ड व 2 कांस्य, प्रियांशी दलाल ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर व 1 कांस्य, ईरा ने 2 गोल्ड व 2 कांस्य पदक जीते। अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

दिल्ली चैम्पियनशिप में भी दमदार प्रदर्शन

दिल्ली स्टेट एक्वेटिक चैम्पियनशिप में मयंक सहरावत ने 2 सिल्वर व 1 कांस्य, प्रांजल हुड्डा ने 1 सिल्वर व 1 कांस्य, जबकि मानव, पाखी, रिद्धिमा और दिव्यांशु ने भी पदक जीते। इस अवसर पर कोच पदमपाल, विशाल, साहिल, कृष्णमुरारी और हर्ष कौशिक भी उपस्थित रहे। महासचिव अनिल खत्री ने विजेता तैराकों को बधाई देते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

Advertisement