CCET डिप्लोमा की बास्केटबॉल टीमों का शानदार प्रदर्शन, लड़कियों ने स्वर्ण, लड़कों ने जीता कांस्य पदक
पंजाब तकनीकी शिक्षा संस्थानों की खेल प्रतियोगिताओं में चंडीगढ़ स्थित सीसीईटी (CCET) डिप्लोमा विंग की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बास्केटबॉल में दो पदक अपने नाम किए।
लड़कियों की टीम ने फाइनल मुकाबले में अमृतसर की टीम को 8-4 के स्कोर से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस टीम की कप्तान रिशिता शर्मा रहीं, जिन्होंने निर्णायक क्षणों में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई।
वहीं, लड़कों की टीम ने मेहर चंद पॉलिटेक्निक, जालंधर को 48-32 अंकों से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। रोहित सिंह के नेतृत्व में टीम ने पूरे मैच में मजबूत डिफेंस और सटीक पासिंग का प्रदर्शन किया।
इन मुकाबलों का आयोजन गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटियाला में किया गया था, जहां बास्केटबॉल के अलावा क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस जैसी कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।
सीसीईटी के प्रिंसिपल मदनलाल राणा ने दोनों टीमों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खिलाड़ियों व कोच की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के लिए गौरव की बात है और यह अन्य छात्रों को भी खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।
 
 
             
            