
यमुनानगर में बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि के साथ जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता के विजेता बच्चे। -हप्र
यमुनानगर/जगाधरी, 25 मई (हप्र/निस)
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता की शुरुआत जिला कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय दहिया, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर परमिंदर सिंह ने की। जिले के 20 से अधिक स्कूलों के 208 प्रतियोगियों ने 10 मुकाबलों में भाग किया। डॉ विजय दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता से जिला यमुनानगर की टीम का भी चयन किया। टीम 27 मई से गुरुग्राम के मंगलम यूनिवर्सिटी में होने वाली प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्कूल की प्रिंसिपल पारुल कुमार ने बताया कि कैरम एक ऐसा खेल है जिसमें आप अपना ध्यान केंद्रित करके उसे लक्ष्य तक पहुंचाने की कला में दक्ष हो सकते हैं। डॉ विजय दहिया ने कहा कि यह खेल बच्चों की एकाग्रता को बढ़ाने में सहायक है। इस अवसर पर हरियाणा सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी आनंद मलिक, डॉ.एचएस कंग, डॉ. अलका अरोड़ा, डॉ अमृता प्रीतम, बबीता सूद, मंगल सिंह, जोशप्रीत सिंह और सुभाष शर्मा मौजूद रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें