Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Brevis Controversy : अश्विन की टिप्पणी से गरमाया माहौल, ब्रेविस विवाद पर CSK ने दी सफाई

ब्रेविस का अनुबंध नियमों के अनुसार, अश्विन की टिप्पणी से विवाद के बाद सीएसके ने स्पष्टीकरण दिया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Brevis Controversy : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने शनिवार को आईपीएल 2025 सत्र के बीच में डेवाल्ड ब्रेविस के अनुबंध पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की अनुबंध प्रक्रिया लीग के नियमों के अनुसार थी। पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी सीएसके टीम में हैं।

उन्होंने ने अपने यूट्यूब चैनल पर संकेत दिया कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम ब्रेविस की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अतिरिक्त भुगतान करने को तैयार थी जिसके बाद विवाद छिड़ गया। सीएसके ने एक बयान में कहा, ‘‘चेन्नई सुपर किंग्स स्पष्ट करती है कि टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस को एक स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित करने की प्रक्रिया के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा की गई कार्रवाई आईपीएल के नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार थी।''

Advertisement

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘अप्रैल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को चोटिल गुरजपनीत सिंह के स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में 2.2 करोड़ रुपये की लीग फीस पर अनुबंधित किया गया था। गुरजपनीत सिंह को सऊदी अरब में आयोजित आईपीएल 2025 खिलाड़ी नीलामी में 2.2 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा गया था।''

आईपीएल के मौजूदा नियमों के अनुसार किसी स्थानापन्न खिलाड़ी की अनुबंध राशि उस खिलाड़ी की कीमत से अधिक नहीं होनी चाहिए जिसकी जगह वह लेगा। ब्रेविस नीलामी में बिक नहीं सके थे और उन्हें सीएसके ने 18 अप्रैल को अनुबंधित करने के लिए उनके आधार मूल्य 75 लाख रुपये के ऊपर 2.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

तमिलनाडु के छब्बीस साल के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह को पिछले सत्र में एक अज्ञात चोट लगने से पहले कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। सीएसके ने कहा कि ब्रेविस को आईपीएल खिलाड़ी दिशानिर्देश 2025-27 में विशेष रूप से ‘रिप्लेसमेंट प्लेयर्स' (स्थानापन्न खिलाड़ी) नियम के अंतर्गत अनुच्छेद 6.6 के अनुसार अनुबंधित किया गया था।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब अश्विन ने कहा कि सीएसके ब्रेविस को अनुबंधित करने के लिए अधिक भुगतान करने को तैयार थी क्योंकि कुछ अन्य आईपीएल टीमों की दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज के साथ बातचीत कीमत के कारण फलदायी नहीं रही थी।

Advertisement
×