बॉक्सिंग कप की स्वर्ण पदक विजेता साक्षी ढांडा सम्मानित
गांव धनाना की बेटी साक्षी ढांडा ने कजाकिस्तान में आयोजित हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में स्वर्ण पदक विजेता साक्षी का स्थानीय सेक्टर-13 में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान दि भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा व डाॅ. फूल सिंह धनाना सहित अनेक खेलप्रेमियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने साक्षी को सम्मानित किया। इस मौके पर रामकिशन शर्मा व डाॅ. फूल सिंह धनाना ने कहा कि साक्षी ढांडा आज अनगिनत युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं, खासकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली लड़कियों के लिए। उन्होंने कहा कि साक्षी ढांडा की यह ऐतिहासिक जीत हरियाणा के खेल इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ती है। उनकी निरंतर सफलताएं यह दर्शाती हैं कि भिवानी जिसे मिनी क्यूबा के नाम से भी जाना जाता है, बॉक्सिंग की नर्सरी बना हुआ है और यहां से भविष्य के कई और चैंपियन निकलेंगे।