Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

boxing : 27 के जेक से हारे 58 के टायसन, फिर भी मिलेंगे 167 करोड़

आर्लिंगटन (एजेंसी) अपने जमाने के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 58 साल की उम्र में अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए और यहां एक बहुप्रचारित मुकाबले में 27 साल के जैक पॉल से हार गए। टायसन 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो : प्रेट्र
Advertisement

आर्लिंगटन (एजेंसी)

अपने जमाने के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 58 साल की उम्र में अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए और यहां एक बहुप्रचारित मुकाबले में 27 साल के जैक पॉल से हार गए। टायसन 20 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए रिंग पर उतरे थे और इसलिए इस मुकाबले को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया था।

Advertisement

मुकाबला हालांकि उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा और दर्शकों ने इस पर खुलकर नाराजगी भी व्यक्त की। यूट्यूबर से मुक्केबाज बने जैक पॉल को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया। जीत के अंतर को लेकर हालांकि जज एकमत नहीं थे। एक जज ने पॉल को 80-72 से जबकि दो अन्य जज ने 79-73 से विजेता घोषित किया। टायसन ने शुरू में आक्रामकता दिखाई लेकिन वह इसे बरकरार नहीं रख पाए। दूसरी तरफ जैक पॉल इससे अधिक आक्रामक हो गए। टायसन के पास उनके करारे मुक्कों का कोई जवाब नहीं था। मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था लेकिन टायसन बीमार पड़ गये। इसी के साथ आयोजित किए गए एक अन्य मुकाबले में केटी टेलर ने अमांडा सेरानो को हराकर अपना सुपर लाइटवेट खिताब बरकरार रखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकाबले में 500 करोड़ से ज्यादा का इनाम था। रिपोर्ट के मुताबिक टायसन को हराने वाले जेक पॉल को इनाम के तौर पर करीब 337 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा टायसन को हारने के बावजूद करीब 167 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Advertisement
×