मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाक्सर मनीषा मौण ने कजाकिस्तान में जीता सिल्वर

कैथल, 20 मई (हप्र) मनीषा मौण ने कजाकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सपर्धा में सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। मनीषा को इस जीत पर कैथल वासियों ने बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।...
कैथल में मेडल के साथ बाक्सर मनीषा मौण। -हप्र
Advertisement

कैथल, 20 मई (हप्र)

मनीषा मौण ने कजाकिस्तान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सपर्धा में सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है।

Advertisement

मनीषा को इस जीत पर कैथल वासियों ने बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मनीषा ने अपनी जीत का श्रेय कोच राजेंद्र सिंह, कोच गुरमीत सिंह, कोच विक्रम ढुल को दिया। मनीषा ने पहली बाउट कजाकिस्तान के बॉक्सर जबींबेकोवा से 5-0 से जीती और सेमीफाइनल बाउट यंग वेनलू चाइना से 5-0 से जीती।

फाइनल बाउट कजाकिस्तान के बॉक्सर ग्रेफीवा विक्टोरिया से हुई, जिसमें वह 2-3 से हार गई और सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।

Advertisement