ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुक्केबाज ललित ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में जीता स्वर्ण पदक

भिवानी, 5 जुलाई (हप्र) गांव मिताथल निवासी मुक्केबाज ललित ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। कोच टेकराम व सुधीर पहलवान ने बताया कि ललित अब तक वर्ष...
Advertisement

भिवानी, 5 जुलाई (हप्र)

गांव मिताथल निवासी मुक्केबाज ललित ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। कोच टेकराम व सुधीर पहलवान ने बताया कि ललित अब तक वर्ष 2016 में जूनियर नेशनल में गोल्ड मेडल, वर्ष 2017 में जूनियर नेशनल में कांस्य पदक, 2020 में ऑल इंडिया विश्वविद्यालय में कांस्य पदक, 2021 में खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, 2023 में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल, 2023 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल तथा वर्ष 2024 में ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुका है। कोच टेकराम व सुधीर पहलवान ने बताया कि मुक्केबाज ललित जिद, जुननू व जज्बे की मिसाल है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक जीतना एक बड़ी उपलब्धि है।

Advertisement

Advertisement