राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भिवानी ने जीते 10 पदक
गत 16 से 19 सितंबर तक सोनीपत में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय स्कूली मुक्केबाजी प्रतियोगिता में लड़कों के अंडर-19 आयु वर्ग में मिनी क्यूबा भिवानी के मुक्केबाजों ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर व 5 कांस्य पदक हासिल किये हैं। भिवानी टीम के इंचार्ज डीपीई सुधीर मलिक ने बताया कि भिवानी के विभिन्न स्कूलों की टीम ने 10 पदक जीते हैं। 60 किलोग्राम भार वर्ग में पुनीत व 91 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में नीरज ने स्वर्ण पदक, 81 से 91 किलोग्राम में हन्नी, 69 किलोग्राम में अर्जुन, 49 किलोग्राम में साहिल ने सिल्वर पदक, 46 किलोग्राम में आदित्य, 52 किलोग्राम में प्रवीण, 56 किलोग्राम में रवीन, 75 किलोग्राम में आर्यन तथा 75 से 81 किलोग्राम भार वर्ग में यशव्रत ने कांस्य पदक हासिल किया। जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने डीपीई सुधीर मलिक, प्रवक्ता पवन कुमार, दीपक चौधरी, मनदीप गोयत, ललित को बधाई दी।