मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बॉक्सिंग में भिवानी-रेवाड़ी का जलवा, नेटबॉल में रोहतक ने मारी बाजी

हरियाणा खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 का समापन शनिवार को रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर, सेक्टर-6 में भव्य समारोह के साथ हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन (2 से 4 अगस्त) में प्रदेश भर से आए...
Advertisement

हरियाणा खेल विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2025 का समापन शनिवार को रोहतक के राजीव गांधी खेल परिसर, सेक्टर-6 में भव्य समारोह के साथ हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन (2 से 4 अगस्त) में प्रदेश भर से आए सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने फुटबॉल, नेटबॉल और बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच जगदीश सिंह विशिष्ट अतिथि थे। समारोह में उपनिदेशक खेल रोहतक मंडल सुनीता खत्री, कार्यकारी जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह, ओलंपियन गौरव सोलंकी, प्रशिक्षक मन्दीप सिंह बलाल सहित अनेक खेल अधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद रहे। नेटबॉल में रोहतक की लड़कों और लड़कियों की टीमों ने शानदार तालमेल दिखाते हुए दोनों वर्गों में पहला स्थान प्राप्त किया। झज्जर की टीमें दोनों वर्गों में दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि लड़कों में पानीपत और लड़कियों में रेवाड़ी की टीमें तीसरे स्थान पर रहीं। फुटबॉल की लड़कियों की प्रतियोगिता में भिवानी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। हिसार दूसरे और रोहतक तीसरे स्थान पर रहा। बॉक्सिंग मुकाबलों में भिवानी और रेवाड़ी ने अपना वर्चस्व स्थापित किया। लड़कों की ओवरऑल चैंपियनशिप भिवानी ने जीती, जबकि कैथल और फतेहाबाद ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों की ओवरऑल चैंपियनशिप रेवाड़ी के नाम रही, कैथल दूसरे और रोहतक तीसरे स्थान पर रहा।

Advertisement
Advertisement