बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी सम्मानित
पानीपत क्लब में हुई 14वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जाटल रोड बाईपास स्थित सुधांशु बैडमिंटन एकेडमी के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई पुरस्कार हासिल किए हैं। पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों का इनेलो नेता एवं समाजसेवी रणबीर देशवाल ने बृहस्पतिवार को स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में मेडल जीतने वालों में अंडर 11 में राघव द्वितीय, अंडर 13 संवी प्रथम, अंडर 13 करण द्वितीय, अंडर 15 आदित्य और आर्यन द्वितीय, अंडर 17 ईशान नांदल प्रथम, अंडर 17 ईशान नांदल और अर्नव प्रथम, अंडर 17 अर्नव और सारा प्रथम, अंडर 19 ईशान नांदल प्रथम, अंडर 19 संवी द्वितीय, अंडर 19 ईशान नांदल और भविष्य द्वितीय शामिल है। विजेता रहे इन खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में हो गया है। इस अवसर पर अजय नांदल, राजीव कौशल, अमित, सुशील सैनी, रविंद्र रावत व सुधांशु प्रभाकर आदि उपस्थित रहे।