बैडमिंटन : सात्विक-चिराग चाइना मास्टर्स के सेमीफाइनल में, लक्ष्य हारे
शेनजेन (एजेंसी) भारत के सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को यहां डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन को हराकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना जापान की ताकुरो...
Advertisement
शेनजेन (एजेंसी)
भारत के सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने शुक्रवार को यहां डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कार्प रासमुसेन को हराकर चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका सामना जापान की ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जोड़ी तथा कोरिया के जिन योंग और सियो सेउंग जेई की जोड़ी के बीच मुकाबले के विजेता से होगा। वहीं पुरुष एकल में लक्ष्य सेन बाहर हो गए।
Advertisement
Advertisement
