मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बैडमिंटन :उम्मीदों के पंख लिए लक्ष्य और सिंधू

पेरिस भारतीय बैडमिंटन के स्टार लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक में अपने-अपने मुकाबले शानदार ढंग से जीतकर एकल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने एस्तोनिया की क्रिस्टीन कूबा...
पीवी सिंधू। - एएनआई
Advertisement

पेरिस

भारतीय बैडमिंटन के स्टार लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक में अपने-अपने मुकाबले शानदार ढंग से जीतकर एकल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने एस्तोनिया की क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में हराया। रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने यह एकतरफा मुकाबला 33 मिनट में जीता। वहीं, लक्ष्य ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में मात दी। लक्ष्य ने जीत के बाद कहा, ‘यह काफी कठिन मैच था और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’ उन्होंने कहा, ‘स्वर्ण पदक पर नजरें हैं।’

Advertisement

आगे इनसे होगा सामना 

लक्ष्य सेन। - प्रेट्र

लक्ष्य का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन एचएस प्रणय से हो सकता है जो आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ली डुक फाट से खेलेंगे। वहीं सिंधू दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी चीन की ही बिंगजियाओ से खेल सकती है जिसके खिलाफ वह 11 बार हारी और नौ बार जीती हैं। सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में उसे ही हराकर कांस्य पदक जीता था।

Advertisement
Show comments