बैडमिंटन : भारतीय मिश्रित टीम क्वार्टर फाइनल में हारी
नयी दिल्ली (एजेंसी) भारत को इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के मिश्रित टीम स्पर्धा में घरेलू टीम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिश्रित युगल मुकाबले में समरवीर और राधिका शर्मा इंडोनेशिया के...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
भारत को इंडोनेशिया के योग्यकार्ता में बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के मिश्रित टीम स्पर्धा में घरेलू टीम से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिश्रित युगल मुकाबले में समरवीर और राधिका शर्मा इंडोनेशिया के एड्रियन प्रतमा और फेलिशा अल्बर्ट नथानिएल पसारिबू के खिलाफ विजयी शुरुआती दिलने में विफल रहे। भारतीय जोड़ी को इस मैच में 16-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। टीम स्पर्धा के खत्म होने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी व्यक्तिगत स्पर्धा में 12 जुलाई से चुनौती पेश करेंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

