Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू, 18 जिलों के 200 खिलाड़ी ले रहे भाग

अम्बाला में 25 तक चलेगी चैंपियनशिप, डीसी अजय सिंह तोमर ने बैडमिंटन खेल किया शुभारंभ
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करते डीसी। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 22 फरवरी (हप्र)

स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में शनिवार को स्व. मुकेश आनंद मेमोरियल बैडमिंटन हरियाणा स्टेट मास्टर्स, वैटर्नस बैडमिंटन चैंपियनशिप आज से प्रारंभ हो गई। इनमें 18 जिलों के लगभग 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 9 कैटगिरी के तहत विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हैं। प्रतियोगिताएं 25 फरवरी तक चलेंगी। आज डीसी अजय सिंह तोमर ने बैडमिंटन खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने डीसी अजय सिंह तोमर व विशिष्ठ अतिथि ललित जैन को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया। डीसी ने बैडमिंटन एसोएिशन की 4 दिवसीय चैंपियनशिप के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि खेलों का जीवन में अहम महत्व होता है। शरीर को स्वस्थ एवं मजबूत रखने के लिए हमें खेलों में भाग लेना चाहिए। हमें अपने बच्चों को भी पढ़ाई के साथ-साथ खेल जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए जीवन में आगे बढने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हम वृद्धावस्था में आते हैं, तब भी हमें क्षमता अनुसार खेल जैसी गतिविधि में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बात का प्रमाण यहां 18 जिलों के विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों का हिस्सा लेना है, जिसमें 35 से लेकर 70 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल हैं। विशिष्ठ अतिथि के तौर पहुंचे ललित जैन ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया। बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेश शर्मा ने एसोसिएशन की तरफ से मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथि को 4 दिवसीय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर आरके शर्मा, एसबी सहगल, सुमेश शर्मा, ललित चंद, अनिल कुमार, पीसी तिवारी, डीएसओ राजबीर व डीआईपीआरओ धर्मेंद्र मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×