ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

AUS vs IND: ब्रिस्बेन में चोटिल हुए ट्रेविस हेड, क्या मेलबर्न टेस्ट से हो जाएंगे बाहर? खुद दिया अपडेट

AUS vs IND: ब्रिस्बेन में चोटिल हुए ट्रेविस हेड, क्या मेलबर्न टेस्ट से हो जाएंगे बाहर? खुद दिया अपडेट
Advertisement

ब्रिसबेन, 18 दिसंबर (भाषा)

AUS vs IND: शानदार फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया है।

Advertisement

हेड ने कहा कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। प्लेयर आफ द मैच चुने गए हेड ने मैच के बाद कहा, "मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं। थोड़ी-सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जाएगी।''

हेड ने अभी तक 81 . 80 की औसत से 409 रन बना लिए हैं। वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे। वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिए भी नहीं आए थे जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे।

हेड ने श्रृंखला में अपनी कामयाबी का श्रेय चुनौतीपूर्ण हालात के अनुकुल ढलने को दिया। उन्होंने कहा, "विकेट चुनौतीपूर्ण था। मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी। स्टीव के साथ साझेदारी अच्छी रही। मैंने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा। स्टीव भी फॉर्म में लौट आया था, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा।''

Advertisement
Tags :
AUS vs INDCricket Test MatchDainik Tribune newsGabba Test SeriesIndia vs Australia Test Matchlatest newsTest Match SeriesTravis HeadTravis Head injury