एशियन चैंपियनशिप में पदक विजेता मयंक सांगवान का हुआ सम्मान
दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन कुर्श (जूडो) चैंपियनशिप में अंडर-14 वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले सराय औरंगाबाद निवासी मयंक सांगवान का बुधवार को बहादुरगढ़ पहुंचने पर विधायक राजेश जून के कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया।
विधायक प्रतिनिधि प्रदीप तहलान उर्फ बिट्टू ने मयंक को 5100 रुपये की नकद माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर मयंक को बधाई दी। सभी ने उसकी उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बिट्टू ने कहा कि मयंक जैसे होनहार खिलाड़ी हरियाणा की खेल परंपरा को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और खिलाड़ियों को सुविधाएं, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हरियाणा के युवा लगातार पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। मयंक की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।