एशियाई मुक्केबाजी में पदक विजेता निशा, पार्थवी का स्वागत
30 जुलाई से 11 अगस्त तक बैंकॉक में आयोजित अंडर-19 व अंडर 22 महिला एशियाई मुक्केबाजी में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतने वाली निशा गुलरिया व पार्थवी ग्रेवाल का आज भिवानी बॉक्सिंग क्लब में शानदार स्वागत किया गया।...
Advertisement
30 जुलाई से 11 अगस्त तक बैंकॉक में आयोजित अंडर-19 व अंडर 22 महिला एशियाई मुक्केबाजी में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतने वाली निशा गुलरिया व पार्थवी ग्रेवाल का आज भिवानी बॉक्सिंग क्लब में शानदार स्वागत किया गया। युवा कल्याण संगठन के संरक्षक एवं भिवानी बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष कमल प्रधान ने बताया कि अंडर-19 में 54 किलोभार वर्ग में निशा ने चीन की मुक्केबाज को 4-1 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। निशा पूर्व में जूनियर वर्ग में विश्व चैंपियन रही है। अंडर 22 में पार्थवी ग्रेवाल ने 65 किलोभार वर्ग में कांस्य पदक जीता। पार्थवी ग्रेवाल भी 2024 के युवा वर्ग में विश्व चैंपियन रही है। द्रोणाचार्य अवार्डी जगदीश कोच ने बताया की इस क्लब की लगभग 150 महिला मुक्केबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
Advertisement
Advertisement
×