मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एशिया कप : यूएई में 14 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाक

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को ऐलान किया कि पुरुषों का एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच...
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को ऐलान किया कि पुरुषों का एशिया कप 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा। शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप चरण मैच 14 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं और 21 सितंबर को सुपर फोर चरण में फिर आमने सामने हो सकती हैं। दोनों टीमें अगर फाइनल में पहुंचती हैं तो उनके बीच तीसरे मैच की भी संभावना होगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है। भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं।

एशिया कप के आयोजन स्थल का निर्णय 24 जुलाई को एसीसी की बैठक में किया गया, जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है, लेकिन इसे यूएई में आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान 2027 तक केवल तटस्थ स्थानों पर खेलने को सहमत हुए हैं। भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप का यह सत्र टी20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। एशिया कप का प्रारूप आमतौर पर आईसीसी के अगले वैश्विक टूर्नामेंट के मुताबिक होता है।

Advertisement

Advertisement
Show comments