Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एशिया कप : श्रीलंका में भिड़ेंगे भारत-पाक, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने की पुष्टि

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (एजेंसी)भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। यह मैच श्रीलंका के दाम्बुला में खेला जा सकता है। आईसीसी मुख्य कार्यकारियों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अरुण धूमल।-फोटो : ट‍्वीटर
Advertisement
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (एजेंसी)भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। यह मैच श्रीलंका के दाम्बुला में खेला जा सकता है। आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक के लिये डरबन गये धूमल ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ ने मुलाकात की और एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। उन्हाेंने कहा, 'यह उसी के अनुरूप है जिस पर पहले बात की गई थी। पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे, जिसके बाद नौ मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच शामिल है। दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो वह भी श्रीलंका में होगा।' गौर हो कि इस महीने की शुरुआत में पद संभालने वाले अशरफ ने नजम सेठी की अध्यक्षता वाले पीसीबी के पूर्व प्रशासन द्वारा हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दिये जाने पर नाराजगी जताई थी। पीसीबी 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले एशिया कप का मेजबान है, जो पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जायेगा। पाकिस्तान का अपनी धरती पर एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के खिलाफ होगा। इनके अलावा पाकिस्तान में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच होंगे।

पाकिस्तान नहीं जायेगी टीम इंडिया

Advertisement

धूमल ने पाकिस्तान मीडिया में आ रही इन अटकलों को खारिज किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी। पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी के हवाले से ऐसी खबरें आ रही थीं। हाल ही में पाकिस्तान के खेल मंत्री मजारी ने कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तानी टीम भी वनडे विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीसीबी को आईसीसी सदस्य प्रतिभागिता समझौता मानना होगा, जिस पर 2015 में आठ साल के लिए सभी पूर्ण सदस्यों ने हस्ताक्षर किये थे।

Advertisement

Advertisement
×