मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Asia Cup हैंडशेक विवाद गहराया, पाकिस्तान ने रेफरी को हटाने की मांग की

Handshake Row एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के ‘हैंडशेक’ से इनकार ने कूटनीतिक विवाद का रूप ले लिया है। रविवार को मिली सात विकेट की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों...
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान।
Advertisement

Handshake Row एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद खिलाड़ियों के ‘हैंडशेक’ से इनकार ने कूटनीतिक विवाद का रूप ले लिया है। रविवार को मिली सात विकेट की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इसका कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता बताया। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार देते हुए मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट को हटाने की मांग कर दी है।

भारत का रुख : खेल से ऊपर है संवेदना

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘जीवन में कुछ बातें खेल भावना से भी आगे होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और सेना के साथ खड़े हैं। यह जीत हम उन्हें समर्पित करते हैं।’

Advertisement

इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोषों की हत्या कर दी थी। टीम इंडिया का यह फैसला दरअसल उसी घटना के विरोध और शहीदों को श्रद्धांजलि का प्रतीक था।

पाकिस्तान ने रेफरी को जिम्मेदार बताया

पीसीबी ने इस पूरे घटनाक्रम को रेफरी एंडी पायकॉफ्ट की गलती बताया। बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैच रेफरी ने आईसीसी आचार संहिता और क्रिकेट की आत्मा से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है। हमने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है और उनकी तत्काल हटाने की मांग की है।’

पीसीबी का आरोप है कि टॉस के समय रेफरी ने पाक कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने को कहा था और उनकी वजह से दोनों टीमों के बीच टीम शीट का आदान-प्रदान भी नहीं हुआ। टीम मैनेजर नवेद चीमा ने एसीसी को भी इस बाबत शिकायत भेजी है।

बीसीसीआई की चुप्पी, लेकिन संकेत साफ

बीसीसीआई ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक अगर भारत 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में पहुंचता है, तो भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी वितरण मंच पर पीसीबी प्रमुख नकवी के साथ नजर नहीं आएंगे।

मैच में दिखी थी तल्खी

वार्म-अप के दौरान दोनों टीमों ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी। टॉस पर कप्तानों ने सीधे रेफरी को टीम शीट सौंपी।

मैच के बाद पाकिस्तान ने विरोधस्वरूप अपने कप्तान को पोस्ट-मैच सेरेमनी में नहीं भेजा।

यह विवाद अब क्रिकेट से निकलकर बड़े कूटनीतिक विमर्श का हिस्सा बन गया है। भारत का कहना है कि यह कदम खेल से जुड़ा नहीं, बल्कि शहीदों के सम्मान में लिया गया। वहीं पाकिस्तान इसे खेल भावना पर प्रहार बता रहा है। नतीजतन, एशिया कप में सिर्फ बल्ला और गेंद ही नहीं, बल्कि कूटनीतिक तनाव भी मैदान पर उतर आया है।

भारत पाकिस्तान क्रिकेट, हैंडशेक विवाद, एशिया कप, पीसीबी, बीसीसीआई, Handshake Row, India Pakistan Cricket, Asia Cup

मेटा डिस्क्रिप्शन: एशिया कप मैच के बाद भारत-पाक हैंडशेक विवाद गहराया। भारत ने इसे पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि बताया, तो पाकिस्तान ने रेफरी को जिम्मेदार ठहराकर हटाने की मांग कर दी।

Advertisement
Tags :
Asia CupHandshake RowIndia Pakistan Cricketएशिया कपपीसीबीबीसीसीआईभारत पाकिस्तान क्रिकेटहैंडशेक विवाद
Show comments