मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Asia Cup row : सूर्यकुमार यादव पर 30 प्रतिशत जुर्माना, रऊफ पर दो मैचों का प्रतिबंध

अर्शदीप और साहिबजादा को नहीं सुनाई गई कोई सजा
Advertisement

Asia Cup row : भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को यूएई में एशिया कप के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दोनों को मंगलवार को सजा सुनाई गई है।

रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग-अलग घटनाओं के लिए 30 . 30 प्रतिशत जुर्माने की सजा सुनाई गई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में दो मैचों के लिए वह प्रतिबंधित रहेंगे। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें खेल की साख को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया।

Advertisement

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्थन जताया था। 14 सितंबर को खेले गए मैच में रऊफ को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जिससे उनके नाम दो डिमेरिट अंक भी जुड़ गए।

भारत के खिलाफ ही एक अन्य मैच में भी रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।  उन पर दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक लगे। जसप्रीत बुमराह पर भी एक डिमेरिट अंक लगाया गया। वहीं अर्शदीप सिंह और साहिबजादा फरहान को कोई सजा नहीं सुनाई गई।

Advertisement
Tags :
Asia CupAsia Cup 2023Asia Cup controversyAsia Cup rowCode of Conduct ViolationCricket ControversyCricket DisciplineCricket FineCricket SanctionsCricket SuspensionDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaris RaufHindi NewsIndiaINDvsPAKlatest newsODIOperation SindoorPahalgam terror attackPakistanSports NewsSuryakumar YadavT20Iदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments