Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Asia Cup row : सूर्यकुमार यादव पर 30 प्रतिशत जुर्माना, रऊफ पर दो मैचों का प्रतिबंध

अर्शदीप और साहिबजादा को नहीं सुनाई गई कोई सजा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Asia Cup row : भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को यूएई में एशिया कप के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। दोनों को मंगलवार को सजा सुनाई गई है।

रऊफ को भारत के खिलाफ दो अलग-अलग घटनाओं के लिए 30 . 30 प्रतिशत जुर्माने की सजा सुनाई गई। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में दो मैचों के लिए वह प्रतिबंधित रहेंगे। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें खेल की साख को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया गया।

Advertisement

उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्थन जताया था। 14 सितंबर को खेले गए मैच में रऊफ को भी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन्हें मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जिससे उनके नाम दो डिमेरिट अंक भी जुड़ गए।

Advertisement

भारत के खिलाफ ही एक अन्य मैच में भी रऊफ को आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2 . 21 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।  उन पर दो अतिरिक्त डिमेरिट अंक लगे। जसप्रीत बुमराह पर भी एक डिमेरिट अंक लगाया गया। वहीं अर्शदीप सिंह और साहिबजादा फरहान को कोई सजा नहीं सुनाई गई।

Advertisement
×