मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Asia Cup 2025 Prize Money: पाक को हराने के बाद भारतीय टीम मालामाल, BCCI देगी 21 करोड़ ईनाम

Asia Cup 2025 Prize Money: बीसीसीआई एशिया कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को टूर्नामेंट में अपराजेय प्रदर्शन पर 21 करोड़ रूपये पुरस्कार देगा । बोर्ड ने दुबई में पाकिस्तान पर एशिया कप फाइनल में जीत के बाद...
संयुक्त अरब अमीरात के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया तस्वीर के लिए पोज़ देती हुई। एपी/पीटीआई
Advertisement

Asia Cup 2025 Prize Money: बीसीसीआई एशिया कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ को टूर्नामेंट में अपराजेय प्रदर्शन पर 21 करोड़ रूपये पुरस्कार देगा । बोर्ड ने दुबई में पाकिस्तान पर एशिया कप फाइनल में जीत के बाद यह घोषणा की ।

बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा ,‘‘ यह एक असाधारण जीत थी और इसलिए जश्न के तौर पर बीसीसीआई ने एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।''

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Asia Cup Trophy: भारत ने AIC प्रमुख के हाथों ट्राफी लेने से किया इन्कार तो नकवी ले गए साथ, अब ICC में उठेगा मामला

बोर्ड ने यह नहीं बताया कि किसको कितना पुरस्कार मिलेगा । सैकिया ने कहा ,‘‘वह धनराशि वितरित की जाएगी और यह हमारी टीम, भारतीय क्रिकेट बोर्ड और भारत के लोगों के लिए एक बड़ा इनाम है। हमें अपने क्रिकेटरों और सहयोगी स्टाफ के दुबई में शानदार प्रदर्शन पर बेहद गर्व है।''

यह भी पढ़ेंः Asia Cup Final 2025 : वर्मा के बल्ले से हुआ भारत का ‘विजय तिलक’, पाकिस्तान को हराकर जीता एशिया कप; 9वीं बार बना चैम्पियन

बोर्ड ने इससे पहले अपने विभिन्न सोशल मीडिया पेज पर पाकिस्तान पर जीत की हैट्रिक का जिक्र करते हुए लिखा ,‘‘ तीन झटके, शून्य जवाब । एशिया कप चैम्पियन । संदेश दे दिया गया । टीम और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रूपये पुरस्कार ।'' बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पोस्ट किया ,‘‘ एशिया में अपराजेय चैम्पियन ।

टीम इंडिया को जीत और पाकिस्तान के खिलाफ 3 . 0 की बधाई । तिलक वर्मा और कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन । दबाव के बीच बेहतरीन प्रदर्शन ।''

 

Advertisement
Tags :
Asia CupAsia Cup 2025 Prize MoneyBCCIcricket newsHindi NewsIndia vs Pakistan matchIndian Cricket TeamIndian Cricket Team Awardsएशिया कपक्रिकेट समाचारबीबीसीआईभारत बनाम पाकिस्तान मैचभारतीय क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीम ईनामहिंदी समाचार
Show comments