एशिया कप 2025 : गिल बने उपकप्तान, बुमराह की दमदार वापसी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को पहली बार टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे अंतराल के बाद छोटे प्रारूप में वापसी ने टीम को मजबूती दी है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा।
गिल ने पिछला टी20 इंटरनेशनल 2024 में पल्लेकेले (श्रीलंका) में खेला था। इस बार वे कप्तान सूर्यकुमार यादव के डिप्टी होंगे। टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा—
“गिल ने इंग्लैंड दौरे पर हमारी उम्मीदों से कहीं बढ़कर प्रदर्शन किया। उनके योगदान और परिपक्वता ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।”
बुमराह की फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ था क्योंकि एशिया कप के बाद अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज होनी है। इसके बावजूद उन्हें शामिल किया गया। वह पिछली बार 2023 के टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे।
बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव टीम का हिस्सा हैं, जबकि जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुने गए। पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल का नाम शामिल है। हालांकि, उन्हें मुख्य टीम से बाहर रहना पड़ा। अगरकर ने इस पर कहा—
“यह निराशाजनक है कि जायसवाल को बाहर रहना पड़ा, लेकिन उन्हें अपना समय मिलना तय है।”
इस बार एक और बड़ा नाम श्रेयस अय्यर का छूटना रहा। शानदार आईपीएल सीजन और कप्तानी में टीम को फाइनल तक पहुंचाने के बावजूद उन्हें जगह नहीं मिली। अगरकर ने साफ कहा कि हमारे पास विकल्पों की अधिकता है। यह चयन को कठिन बनाता है, लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह सुखद स्थिति है।
भारत को एशिया कप के ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और मेजबान यूएई के साथ रखा गया है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले ने पहले ही उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।