मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Asia Cup 2025 : फाइनल नहीं खेलने की निराशा, लेकिन भविष्य में इन मैचों से मिलेगा काफी फायदा; बोले पंड्या

सबसे महत्वपूर्ण मैच नहीं खेल पाने से मैं बहुत दुखी था
Advertisement

Asia Cup 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल मैच में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाने से ‘निराश' हार्दिक पंड्या कहा कि इस तरह के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करना भविष्य में टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

भारत ने रविवार को फाइनल में जीत के लिए मिले 147 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की जीत से उत्साहित पंड्या ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट वीडियो में कहा कि सबसे महत्वपूर्ण मैच नहीं खेल पाने से मैं बहुत दुखी था, लेकिन खिलाड़ियों ने इसे शानदार तरीके से खेला। उन्होंने बहुत मजबूत जज्बा दिखाया। ये मैच लंबी दौड़ में हमारी मदद करने वाले हैं। इस तरीके के मैचों में हमें परखा जाएगा, हम पर दबाव डाला जाएगा। हमने जिस तरह से अपना धैर्य बनाए रखा वह जबरदस्त था।

Advertisement

भारतीय टीम तेजी से हर तरह की परिस्थितियों में ढलना सीख रही है। टी20 क्रिकेट इसी बारे में है। मैदान में उतरते ही हावी हो जाओ। बेखौफ होकर खेलते हुए सीखना जारी रखो। मुझे लगता है कि यह टीम ऐसा ही कर रही है। बड़ौदा के इस क्रिकेटर ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की तारीफ की, जिन्होंने टीम को आक्रामक शुरुआत देने में मदद की। भारतीय टी20 टीम के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि शीर्ष क्रम पर अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया। उसकी आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाजी से आधा मैच हम पावर प्ले में ही जीत जाते थे।

एशिया कप में हालांकि पंड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लिए और उनकी इकोनॉमी दर 8.57 रही। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने आंकड़ों को नजरअंदाज करते हुए कहा कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद संभालने की चुनौती का आनंद लिया। मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसे निभाने में मजा आता है। इस बार मुझे नयी गेंद सौंपी गई, जिसका मैंने वास्तव में लुत्फ उठाया। मैं बल्लेबाजी से हमेशा योगदान देता रहा हूं, क्योंकि मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं।

गेंदबाजी लंबे समय से मेरी शीर्ष प्राथमिकता रही है। मैं अगर अच्छी गेंदबाजी करता हूं तो बल्लेबाजी में कभी समस्या नहीं होती। मैं खुद को तेज गेंदबाज मानता हूं और मुझे इस पर बहुत गर्व है। यह बहुत मेहनत, बहुत अनुशासन का काम है। मैं वास्तव में इसका लुत्फ उठाता हूं।

Advertisement
Tags :
Asia Cup finalAsia Cup Final 2025BCCIDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHardik PandyaHindi Newslatest newsSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments