Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Asia Cup 2025 : एशिया कप में गेंदबाजी का ब्लूप्रिंट; बुमराह की पकड़, अर्शदीप की लय

भारत के लिए एशिया कप में अर्शदीप की लय, बुमराह की निरंतरता महत्वपूर्ण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Asia Cup 2025 : पूर्व राष्ट्रीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण का मानना है कि अर्शदीप सिंह की लय हासिल करने और जसप्रीत बुमराह के बिना आराम किए लगातार खेलने की क्षमता भारत के एशिया कप अभियान के लिए काफी अहम होगा। अरुण ने कहा कि इंग्लैंड में अभ्यास सत्र में काफी गेंदबाजी करने के बावजूद अर्शदीप पिछले कुछ समय से प्रतिस्पर्धी मैचों में गेंदबाजी करने के मामले में पीछे हैं। उन्होंने हालांकि उत्तर क्षेत्र के लिए एक दलीप ट्रॉफी मैच खेला था। भारत बुधवार को यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगा।

अरुण ने ‘पीटीआई' को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हम सभी जानते हैं कि अर्शदीप क्या कर सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड में बहुत गेंदबाजी की होगी, लेकिन निश्चित रूप वह मैच अभ्यास के मामले में थोड़े पीछे है। आप चाहे अभ्यास सत्र में कितनी भी गेंदबाजी करें लय वास्तव में मैच खेलने से आती है।'' भारतीय टीम के 2014 से 2021 के बीच गेंदबाजी कोच रहे अरुण ने कहा, ‘‘ यह अर्शदीप के लिए एक बड़ी चुनौती है कि वह कितनी जल्दी अपनी लय हासिल करते हैं। यह बहुत, बहुत महत्वपूर्ण होगा।''

Advertisement

 अरुण ने बुमराह के बारे में कहा कि तीन सप्ताह में छह टी20 मैच उन्हें परेशान नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जसप्रीत को खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि यह उनका फैसला है। मुझे लगता है कि उन्हें सभी मैच खेलने चाहिए।  मुझे नहीं लगता कि इस टूर्नामेंट के प्रारूप को देखते हुए उन्हें आराम की ज़रूरत होगी।'' अरुण ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में हर्षित राणा का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने इस तेज गेंदबाज की तारीफ की लेकिन कहा कि उनके लिए निरंतरता हासिल करना जरूरी होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हर्षित टी20 क्रिकेट में बहुत प्रभावशाली रहे हैं। वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं क्योंकि वह बहुत धीमी गेंदों के अच्छे मिश्रण से चुनौती दे सकते हैं। उनके पास यॉर्कर डालने की भी क्षमता है और वह नई गेंद को स्विंग भी करा सकते हैं।'' अरुण को भरोसा है कि इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला के दौरान अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाने वाले कुलदीप यादव एशिया कप में अपनी छाप छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप यादव एक गेंदबाज के तौर पर बहुत बेहतर हो गए हैं। वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह इंग्लैंड में नहीं खेल पाए। मुझे हालांकि यकीन है कि उन्होंने बहुत अभ्यास किया होगा। और वह काफी अनुभवी भी हैं। उन्हें टी20 प्रारूप में काफी अच्छा अनुभव है।''

भारत के पास कुलदीप, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के रूप में तीन विशेषज्ञ स्पिन गेंदबाज हैं। अरुण ने कहा कि इनमें से किसी को भी बाहर करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘‘वरुण टी20 के एक असाधारण गेंदबाज हैं। वह एक तरह के मैच-विजेता हैं। कुलदीप यादव भी कुछ ऐसे ही हैं। अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ बल्ले से भी बहुत योगदान दे सकते हैं। मेरे मुताबिक तीनों स्पिनरों के साथ खेलना एक अच्छा विचार होगा। इनमें से हर एक के पास एक अलग खासियत है।''

Advertisement
×