मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

तीरंदाजी विश्व कप दूसरा चरण कंपाउंड महिला टीम फाइनल में, कांस्य से चूके पुरुष

येचियोन (द. कोरिया) , 22 मई (एजेंसी) दुनिया की नंबर एक भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम विश्व कप में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए फाइनल में पहुंच गई लेकिन पुरुष कंपाउंड टीम विश्व कप के दूसरे...
Advertisement

येचियोन (द. कोरिया) , 22 मई (एजेंसी)

दुनिया की नंबर एक भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम विश्व कप में लगातार दूसरे स्वर्ण पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए फाइनल में पहुंच गई लेकिन पुरुष कंपाउंड टीम विश्व कप के दूसरे चरण में कांस्य पदक से चूकने के बाद खाली हाथ लौटेगी।

Advertisement

महिला टीम की तिकड़ी ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति स्वामी ने शंघाई में पिछले महीने पहले चरण में स्वर्ण पदक जीता था।

उन्होंने दुनिया की चौथे नंबर की टीम अमेरिका को सेमीफाइनल में 233.229 से हराया। अब उनका सामना विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज तुर्की से होगा।

भारतीय पुरुष तिकड़ी प्रियांश, प्रथमेश फुगे और अभिषेक वर्मा शूट आफ में आस्ट्रेलिया से 133.133 (10 -10*) से हार गए। दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था लेकिन आस्ट्रेलिया ने सेंटर के करीब दो तीर अधिक लगाकर बाजी मारी। तरूणदीप राय और दीपिका कुमारी रिकर्व वर्ग में अपने-अपने क्वालीफायर में क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर रहे।

Advertisement
Show comments