ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

हरियाणा व पंजाब के तीरंदाजों ने जीते सर्वाधिक मेडल

पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित सात राज्यों की सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरियाणा व पंजाब के तीरंदाजों ने सटीक निशाने लगाकर सर्वाधिक मेडल जीते। समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विजेताओं...
सोनीपत में सीबीएसई नार्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के समापन पर खुशी का इजहार करते विजेता।-हप्र
Advertisement

पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई के तत्वावधान में आयोजित सात राज्यों की सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरियाणा व पंजाब के तीरंदाजों ने सटीक निशाने लगाकर सर्वाधिक मेडल जीते। समापन अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विजेताओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। लडक़ों के अंडर- 14 इंडियन राउंड के एकल मुकाबले में बाल भारती पब्लिक स्कूल, झज्जर के गौरव कुमार, ग्रीनलैंड स्कूल, मानसा के रूपेंद्र व डीएवी पब्लिक स्कूल नरवाना के शुभम तथा लड़कियों की अंडर- 14 इंडियन राउंड के एकल मुकाबले में मुक्तसर, पंजाब की बख्शीश कौर, जींद की यशवी व मुक्तसर, पंजाब की शानवीर कौर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाया।

लड़कों के अंडर-14 इंडियन राउंड के टीम मुकाबले में स्काईपाथ स्कूल जींद, ग्रीनलैंड डे बोर्डिंग स्कूल बरेटा, मानसा व बाल भारती पब्लिक स्कूल, झज्जर तथा लड़कियों की अंडर-14 इंडियन राउंड के टीम मुकाबले में भाई मस्तान सिंह पब्लिक स्कूल मुक्तसर, पंजाब, शाह सतनाम गर्ल्स स्कूल, सिरसा व वाईएस पब्लिक स्कूल बरनाला, पंजाब की टीम क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही।

Advertisement

हरियाणा व पंजाब के बीच हुए कड़े मुकाबले

अंडर- 14 इंडियन राउंड के मिक्स्ड टीम मुकाबले में ग्रीनलैंड डे बोर्डिंग स्कूल बरेटा, मानसा, सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जींद व डीएवी पब्लिक स्कूल टोहाना तथा अंडर-17 लड़कियों की इंडियन राउंड के व्यक्तिगत मुकाबले में जींद की पल्लवी, हिसार की नैनीता व बरेटा, मानसा की सीयल जैन क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। लड़कियों की अंडर-17 इंडियन राउंड के टीम मुकाबले में ग्रीनलैंड डे बोर्डिंग स्कूल बरेटा, मानसा, भारतीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेवाड़ी व लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान रहे।

Advertisement