Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एशियन वुशू कप में प्रताप स्कूल की अपर्णा और अनुज ने जीते मेडल

खरखौदा (सोनीपत), 8 जुलाई (हप्र) चीन में 3 से 7 जुलाई 2025 तक आयोजित एशियन वुशु कप में प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरखौदा के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अपर्णा और अनुज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश-प्रदेश के अलावा स्कूल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

खरखौदा (सोनीपत), 8 जुलाई (हप्र)

चीन में 3 से 7 जुलाई 2025 तक आयोजित एशियन वुशु कप में प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खरखौदा के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अपर्णा और अनुज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश-प्रदेश के अलावा स्कूल का नाम रोशन कर दिया। अपर्णा ने 48 किग्रा वर्ग भारवर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता जबकि अनुज ने 52 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इन दोनों विजेता खिलाड़ियों का भारतीय वुशू संघ के सीओ सोहेल अहमद, प्रताप स्कूल के खेल निदेशक द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, अपर्णा के पिता बिजेंद्र व वुशू कोच विनोद गुलिया ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Advertisement

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि अपर्णा पहले भी 4 बार इंटरनेशनल और 8 बार नेशनल मेडलिस्ट रह चुकी हैं जबकि अनुज 3 इंटरनेशनल और 4 नेशनल मेडल अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्य खिलाड़ी भी इनसे प्रेरणा लेकर निरंतर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक प्रताप स्कूल के खिलाड़ी 244 इंटरनेशनल व 1948 नेशनल मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।

Advertisement
×