एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में अनमोल का चयन
बल्लभगढ़ (निस) अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का कजाखिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में चयन हुआ है। चैंपियनशिप 14 से 30 अगस्त तक होगी। अनमोल का यह चयन 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के लिये हुआ है। ग्रीन फील्ड...
Advertisement
बल्लभगढ़ (निस)
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का कजाखिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में चयन हुआ है। चैंपियनशिप 14 से 30 अगस्त तक होगी। अनमोल का यह चयन 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के लिये हुआ है। ग्रीन फील्ड टेनक्स शूटिंग रैंज में अभ्यास करने वाले अनमोल जैन का चयन सीनियर वर्ग में हुआ है। उनके साथ उनकी टीम में उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी व हरियाणा के ही आदित्य मालरा है। अनमोल के इस चयन से उनकी रैंज व परिवार में बेहद खुशी है। अनमोल के कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 37 मेडल और देश में करीब 167 मेडल हासिल कर चुका है।
Advertisement
Advertisement