मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अनमोल जैन ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं फरीदाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अनमोल जैन ने सोमवार को कजाखिस्तान के शिमकेंट में चल रही एशियन शूटिंग चैपियनशिप में 600 में 580 का स्कोर मारकर सिल्वर मेडल (टीम) हासिल किया। उनकी टीम में हरियाणा के...
शूटर अनमोल जैन। -फाइल फोटो
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज एवं फरीदाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर अनमोल जैन ने सोमवार को कजाखिस्तान के शिमकेंट में चल रही एशियन शूटिंग चैपियनशिप में 600 में 580 का स्कोर मारकर सिल्वर मेडल (टीम) हासिल किया। उनकी टीम में हरियाणा के आदित्य मालरा ने 579 व उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी ने 576 का स्कोर मारा। कजाखिस्तान के शिमकेंट में चैंपियनशिप 30 अगस्त तक चलेगी। शिमकेंट की रेंज में सोमवार को पहले ही मैच में तीन भारतीय निशानेबाजों की जोड़ी अनमोल जैन, आदित्य मालरा व सौरभ चौधरी ने भारत की झोली में पहला मेडल डालकर देश व प्रदेश तथा जिले का नाम रोशन किया। अनमोल जैन के कोच राकेश सिंह ने कहा कि अनमोल जैन ने देश का नाम रोशन किया है। अनमोल अभी तक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 38 मेडल और देश में करीब 167 मेडल हासिल कर चुका है। चाइना में सितंबर माह में 7 सितंबर से 15 सितंबर तक होने वाले वर्ल्डकप में अनमोल जैन निशाना लगाएगा। कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल चाइना में भी देश का नाम रोशन अवश्य करेगा।

Advertisement
Advertisement