मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Anil Kumble बोले- भारतीय टीम की कप्तानी किसी फ्रेंचाइजी की अगुआई करने से अलग है, लेकिन गिल इससे निपट लेंगे

Anil Kumble बोले- भारतीय टीम की कप्तानी किसी फ्रेंचाइजी की अगुआई करने से अलग है, लेकिन गिल इससे निपट लेंगे
Advertisement

मुंबई, 26 मई (भाषा)

दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करना फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अगुआई करने से अलग है, लेकिन शुभमन गिल इससे निपटने में ‘सक्षम' हैं क्योंकि वह टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

25 वर्षीय गिल अगले महीने शुरू हो रहे इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैच के दौरे के साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में ‘तीन स्तंभों' के संन्यास लेने के बाद भारत के बदलाव के दौर की शुरुआत में कप्तानी करेंगे। ‘ऑस्ट्रेलियाई समर ऑफ क्रिकेट 2025-26' कार्यक्रम में स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन और रॉबिन उथप्पा के साथ बातचीत के दौरान कुंबले ने कहा कि सभी सक्षम हैं, आपने देखा है कि वे किस तरह का क्रिकेट खेलते हैं। उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास युवा भारतीय टेस्ट टीम के लिए कोई सलाह है।

भारत के लिए कप्तानी किसी फ्रेंचाइजी या किसी राज्य की टीम की कप्तानी से थोड़ी अलग है। इसके साथ अपनी जिम्मेदारियां और दबाव भी जुड़े होते हैं। मुझे यकीन है कि शुभमन इससे निपट लेंगे और मुझे लगता है कि वह सक्षम हैं। कोहली, रोहित और अश्विन के टेस्ट टीम में नहीं होने के तथ्य को स्वीकार करना मुश्किल होगा। इससे गिल को अपनी विरासत बनाने का मौका मिलेगा। परिवर्तन होना तय है और भारतीय क्रिकेट के लंबे समय से तीन स्तंभ रहे खिलाड़ी अब उपलब्ध नहीं रहेंगे।

प्रशंसक के रूप में हमारे लिए भी यह अलग होगा क्योंकि जब भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट में मैदान पर उतरेगी तो वहां तीन नाम नहीं दिखेंगे। यह अलग होने वाला है इसलिए मुझे यकीन है कि ड्रेसिंग रूम को समय के साथ इसकी आदत हो जाएगी।

Advertisement
Tags :
Anil KumbleDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsShubman Gillदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार