Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बुमराह के बाद जायसवाल और राहुल ने दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत ने कसा शिकंजा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पर्थ में शनिवार को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पवेलियन लौटते भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल व केएल राहुल। -प्रेट्र
Advertisement

पर्थ, 23 नवंबर (एजेंसी)

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की संयम से भरी अर्धशतकीय पारियों और पहले विकेट के लिये 172 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में बेहतरीन शुरुआत करते हुए कुल 218 रन की बढ़त बना ली। इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके आॅस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढ़त मिली थी।

Advertisement

जायसवाल ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए धैर्यपूर्वक खेला, तो राहुल ने अपने तकनीकी कौशल का फिर प्रदर्शन किया। दोनों ने विशुद्ध टेस्ट क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदों का सम्मान किया, तो ढीली गेंदों को नसीहत दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे, जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिये हैं, जिसमें चार चौके शामिल हैं।

Advertisement

पिच का मिजाज बदला

दूसरी पारी में पिच पर जमी घास सूख गई थी और दरारें भी दिखने लगी, जिससे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिली और बल्लेबाजों के लिये स्ट्रोक्स खेलना आसान हो गया है। आॅस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सात गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन राहुल और जायसवाल की एकाग्रता नहीं तोड़ सके। जायसवाल ने चाय के बाद अपना अर्धशतक 123 गेंदों में पूरा किया, जो 15 टेस्ट में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है। इस पिच पर 300 से अधिक का कोई भी लक्ष्य आसान नहीं होगा और पिच में दरारें बढ़ने पर वॉशिंगटन सुंदर प्रभावी साबित हो सकते हैं।

Advertisement
×