Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Afghanistan vs Sri lanka: मेंडिस और तुषारा की बदौलत अफगानिस्तान को हराकर श्रीलंका सुपर चार में

Afghanistan vs Sri lanka नुवान तुषारा की तूफानी गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस के नाबाद अर्धशतक से श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में बृहस्पतिवार को यहां अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
श्रीलंका के कुसल मेंडिस संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी स्थित जायद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप क्रिकेट मैच जीतने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए। एपी/पीटीआई
Advertisement

Afghanistan vs Sri lanka नुवान तुषारा की तूफानी गेंदबाजी के बाद सलामी बल्लेबाज कुसाल मेंडिस के नाबाद अर्धशतक से श्रीलंका ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में बृहस्पतिवार को यहां अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सुपर चार के लिए क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान की टीम तीन मैच में एक जीत से दो अंक ही जुटा सकी और प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

श्रीलंका की टीम अपने तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रही जबकि बांग्लादेश तीन मैच में चार अंक के साथ ग्रुप से सुपर चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम रही। अफगानिस्तान के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस (नाबाद 74 रन, 52 गेंद, 10 चौके) की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत 18.4 ओवर में चार विकेट पर 171 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Advertisement

मेंडिस ने कुसाल परेरा (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 और कामिंदु मेंडिस (नाबाद 26, 13 गेंद, दो छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट साझेदारी करके श्रीलंका की आसान जीत सुनिश्चित की। अफगानिस्तान ने इससे पहले मोहम्मद नबी (60 रन, 22 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) के तेजतर्रार अर्धशतक की मदद से खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 169 रन बनाए।

अफगानिस्तान की टीम एक समय 13वें ओवर में छह विकेट पर 79 रन बनाकर संकट में थी लेकिन नबी ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने नूर अहमद (नाबाद छह) के साथ आठवें विकेट के लिए सिर्फ 18 गेंद में 55 रन की अटूट साझेदारी की जिसमें अधिकांश रन नबी के बल्ले से निकले।

कप्तान राशिद खान (24) और इब्राहिम जादरान (24) ने भी उपयोगी पारियां खेली। नबी ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले 20वें ओवर में स्पिनर दुनिथ वेलालागे पर पांच छक्कों से 32 रन बटोरे। श्रीलंका की ओर से तुषारा ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट चटकाए।

दुष्मंता चमीरा और वेलालागे ने एक-एक विकेट चटकाया लेकिन इस दौरान क्रमश: 50 और 49 रन लुटाए। अफगानिस्तान की टीम अंतिम दो ओवर में 49 रन जोड़ने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (06) और कामिल मिसारा (04) के विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन मेंडिस ने कुसाल परेरा (28) के साथ मिलकर पारी को संभाला।

निसांका को अजमतुल्लाह उमरजई ने मुजीब उर रहमान के हाथों कैच कराया जबकि कामिल को नबी ने पवेलियन की हार दिखाई। श्रीलंका ने हालांकि दो विकेट जल्दी गंवाने के बावजूद पावर प्ले में 53 रन जोड़े। मेंडिस और परेरा जब श्रीलंका को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे तब मुजीब ने परेरा को विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। कप्तान चरिथ असलंका ने 13वें ओवर में राशिद पर चौका जड़ा और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

इसके साथ श्रीलंका की सुपर चार में जगह सुनिश्चित हुई। असलंका हालांकि 17 रन बनाने के बाद नूर अहमद की गेंद पर राशिद को कैच थमा बैठे। मेंडिस ने नूर पर चौके के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि कामिंदु मेंडिस ने भी इस स्पिनर पर छक्का मारा। श्रीलंका को अंतिम तीन ओवर में 25 रन की जरूरत थी और मेंडिस ने कामिंदु के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन तुषारा ने टीम को शुरुआती झटके देते हुए उसका स्कोर तीन विकेट पर 40 रन कर दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज (14) ने तुषारा पर चौके से शुरुआत की जबकि सेदिकुल्लाह अटल (18) ने चमीरा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। गुरबाज हालांकि तुषारा के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर कुसाल परेरा को कैच दे बैठे।

तुषारा ने इसी ओवर में करीम जन्नत (01) को भी बोल्ड करके अफगानिस्तान को दोहरा झटका दिया। सेदिकुल्लाह ने वेलालागे पर चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में तुषारा की गेंद पर बोल्ड हो गए। अफगानिस्तान ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 45 रन बनाए। इब्राहिम जादरान (24) और दार्विस रसूली (09) ने आठवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। सात ओवर से अधिक तक बाउंड्री नहीं लगने का दबाव बल्लेबाजों पर साफ दिख रहा था और इसी बीच बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रसूली ने चमीरा की गेंद पर परेरा को कैच थमा दिया।

अजमतु्ल्लाह उमरजई भी छह रन बनाने के बाद दाशुन शनाका की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 12वें ओवर में पांच विकेट पर 71 रन हो गया। जादरान ने शनाका पर छक्का जड़ा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर वेलालागे की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चमीरा के हाथों लपके गए। राशिद ने आते ही वेलालागे पर चौका जड़ा और फिर शनाका की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

नबी पांच रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चमीरा की गेंद पर वेलालागे ने उनका कैच टपका दिया। नबी ने जीवनदान का फायदा उठाकर चमीरा पर छक्का जड़ा लेकिन तुषारा ने राशिद को बोल्ड कर दिया। नबी ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली और 19वें ओवर में चमीरा पर लगातार तीन चौके मारे। उन्होंने अगले ओवर में वेलालागे पर लगातार पांच छक्के जड़े और इस दौरान 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

Advertisement
×