Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Abhishek Sharma 'यह पारी ऑरेंज आर्मी को समर्पित': रिकॉर्ड शतक के बाद अभिषेक शर्मा ने युवराज और सूर्या को दिया श्रेय

हैदराबाद, 13 अप्रैल (एजेंसी)Abhishek Sharma आईपीएल 2025 में शनिवार का दिन सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा के नाम रहा, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ केवल 55 गेंदों पर 141 रन की विस्फोटक पारी खेली। यह आईपीएल के इतिहास...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैदराबाद, 13 अप्रैल (एजेंसी)
Abhishek Sharma आईपीएल 2025 में शनिवार का दिन सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा के नाम रहा, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ केवल 55 गेंदों पर 141 रन की विस्फोटक पारी खेली। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा खेला गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने 246 रनों के लक्ष्य को महज 19.1 ओवर में हासिल कर चार मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ दिया।

अभिषेक ने इस जबरदस्त प्रदर्शन का श्रेय अपने मेंटर्स युवराज सिंह और भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिया। उन्होंने कहा कि जब वे खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और खुद पर संदेह कर रहे थे, तब इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों ने लगातार उनका हौसला बढ़ाया।

Advertisement

बुखार में भी रचा इतिहास

मैच के बाद मीडिया से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि वह पिछले चार दिन से बुखार से पीड़ित थे और टीम के छह दिन के ब्रेक में से चार दिन उन्होंने बीमारी में बिताए। इसके बावजूद उन्होंने मैदान पर उतरकर शानदार पारी खेली।

Advertisement

मन की बात पर्ची में लिखी थी

अभिषेक ने बताया कि वह रोज सुबह कुछ न कुछ लिखते हैं। शनिवार सुबह उन्होंने एक पर्ची में लिखा कि अगर वह कोई खास पारी खेल पाए तो उसे 'ऑरेंज आर्मी' को समर्पित करेंगे। शतक पूरा करने के बाद उन्होंने मैदान पर जेब से वही पर्ची निकालकर दिखाया।

जब आप लगातार रन नहीं बना रहे होते हैं, तो आत्मविश्वास डगमगाने लगता है। लेकिन युवराज पाजी और सूर्या भाई जैसे लोग जब आपको फोन करके प्रेरणा देते हैं, तो आप खुद पर फिर से विश्वास करने लगते हैं। -अभिषेक शर्मा

उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि लगातार चार मैच हारने के बाद टीम पर भी वापसी का दबाव था, लेकिन सभी खिलाड़ी एकजुट होकर सकारात्मक मानसिकता के साथ उतरे।

Advertisement
×