मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

400 मी. दौड़ में पेरिस में करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

सोनीपत की बेटी किरण ने दिलाया ओलंपिक कोटा
एथलीट किरण पहल
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया

सोनीपत, 27 जून

Advertisement

गांव गुमड़ की बेटी किरण पहल ने राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक के लिए देश को कोटा दिलाया है। किरण ने सेमीफाइनल में 50.92 सेकेंड का समय लेकर 400 मीटर स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

किरण के ओलंपिक क्वालीफाई करने से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। किरण पहल का जन्म 5 अगस्त, 2000 को गांव गुमड़ में हुआ था। किरण के पिता ओमप्रकाश किसान थे, जिनका पिछले वर्ष देहांत हो गया था। उनकी माता माया देवी गृहिणी हैं। एक भाई दो बहनों में किरण सबसे छोटी हैं। किरण रेलवे विभाग में हेड क्लर्क की पोस्ट पर तैनात हैं। उनका बड़े भाई रविंद्र पहल गन्नौर एसडीएम कार्यालय में नौकरी करते हैं। वह रोहतक में कोच आशीष छिक्कारा की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही थी। वह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। टोक्यो ओलंपिक में भी उनका चयन 400 मीटर रिले रेस के लिए हुआ था। तब टीम के एक सदस्य के चोटिल हो जाने की वजह से टीम ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाई थी। इस बार भी किरण पहल ने अपनी मेहनत व संघर्ष से 400 मीटर रेस में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर अपना, अपने जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। परिवार वालों व ग्रामीणों को पूरी उम्मीद है कि वह पेरिस ओलंपिक में पदक जरूर जीतकर लाएंगी।

Advertisement

Related News