मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरियाणा के 27 तैराक अहमदाबाद में जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैम्पियनशिप में दिखाएंगे दम

51वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। अहमदाबाद के नारनपुरा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में जूनियर नेशनल 3 से 7 अगस्त तक करवाए जाने हैं। हरियाणा की टीम को एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी...
बहादुरगढ़ में जूनियर नेशनल में चयनित तैराकों के साथ हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री व अन्य। -निस
Advertisement

51वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैम्पियनशिप के लिए हरियाणा की टीम अहमदाबाद पहुंच गई है। अहमदाबाद के नारनपुरा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में जूनियर नेशनल 3 से 7 अगस्त तक करवाए जाने हैं। हरियाणा की टीम को एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स से टीम जर्सी और किट देकर रवाना किया गया। हरियाणा की टीम में 17 लड़के और 10 लड़कियां शामिल है जो कुल मिलाकर 80 इवेंट्स में भाग लेंगे।

भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष और हरियाणा ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने सभी तैराकों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। अनिल खत्री ने बताया कि जूनियर नेशनल में हरियाणा हर बार पदक हासिल करता है और इस बार भी तैराकों से रिकार्ड के साथ पदक ही उम्मीद है। जूनियर नेशनल में इस बार इलिशा सरोहा, अवनि सूरी, नियती जुल्का, इवा गुप्ता, रोहित लाठर, वीर दलाल, देवांश जुल्का, जयवर्धन राव, अनिल सिंह, आदिश अहलावत, दिव्यांशु गुलिया, प्रात्पि घोष, जोया अग्रवाल, कियाशा नायर, साम्या शिंगारी, स्तुति चैटर्जी, अर्जुन सिंह, आयान खत्री, रिजुल भारद्वाज, दर्श सिंह, शोभित गिल, कृष जैन, इशांत, नितेश, विहान, आशिमा सिंह भाग ले रहे हैं। अनिल खत्री ने सभी तैराकों को एकाग्रचित होकर अपना बैस्ट देने का गुरूमंत्र भी दिया है। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, एनआरआई अनिल और तैराकी कोच साई जाधव भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement