सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरे दिन 225 बाउट संपन्न
कनीना, 13 सितंबर (निस)
कनीना उपमंडल के गांव ककराला स्थित एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की शुरुआत 11 सितंबर को हुई थी और 15 सितंबर को फाइनल मुकाबलों के साथ इसका समापन होगा। तीसरे दिन कुल 225 मुकाबले (बाउट) कराए गए, जो देर रात तक हाई पावर लाइटों की रोशनी में जारी रहे।
भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर रिंग में दिखा रहे दम
प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न जोनों के साथ-साथ छह देशों के बॉक्सर्स ने हिस्सा लिया है। एसडी स्कूल के अक्षय कुमार ने दुबई यूएई के सविओ जोसेफ फ्रांडिज को जोरदार पंच से हराकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। विभिन्न भार वर्गों में हुए मुकाबलों में कई युवा बॉक्सर उभरकर सामने आए। 44 से 70 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबलों में यश कुमार, नमन कौशिक, राजवीर सुबा, अभय प्रताप सिंह, विवेक केसरवानी, प्रतिक टूकाराम, मोहित भंडारी, मयंक नरवाल, सचिन जैयानी, अर्जुन मल्लप्पा, प्रियांशु सिंह, और नितिन सहित कई खिलाड़ियों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।
प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों ने की आयोजन की सराहना
खिलाड़ियों, कोचों और अभिभावकों ने प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं और पारदर्शिता की खुलकर तारीफ की। उत्तराखंड के हल्द्वानी से आए कोच योगेश कुमार ने कहा कि विद्यालय की प्रबंधन व्यवस्था बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि परिवहन से लेकर रहने-खाने तक सभी इंतजाम बहुत अच्छे हैं।
तमिलनाडु से आई कोच सुनीता ने बताया कि रिंग में हो रहे मुकाबलों में कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा, जिससे खिलाड़ियों को मानसिक रूप से शांति मिलती है। जयपुर से आई महिला बॉक्सर मूदरीकामून्द और दिल्ली के सेंट मार्टिन नेशनल स्कूल की हिमांशी गुप्ता ने भी निर्णायकों की निष्पक्षता, मैडिकल सुविधा, सुरक्षा, और खान-पान व आवास व्यवस्था की सराहना की।
पूर्ण पारदर्शिता बनी प्रतियोगिता की खास पहचान
रिंग में पारदर्शिता और न्यायपूर्ण निर्णयों के कारण खिलाड़ी उत्साह और आत्मविश्वास से मुकाबले में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच बन रही है, बल्कि आयोजक विद्यालय एसडी स्कूल ककराला को भी एक आदर्श आयोजक के रूप में स्थापित कर रही है।