Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

समरसता का स्वर

लघुकथा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अशोक जैन

शांतिनगर मोहल्ले का माहौल शोरमय हो गया। ढोल-नगाड़े के शोर में लोगों की ऊंची आवाजें ‘हरी बाबू - ज़िंदाबाद’ गूंज रही थीं।

Advertisement

घर के अंदर सभी सदस्य एक-दूसरे को बधाई देते हुए आगत की तैयारी में जुट गये थे।

Advertisement

हरी बाबू आज विधायक बन गये थे और उनकी पार्टी ने उन्हें मंत्री पद प्रदान करने का आश्वासन भी दिया था।

‘अरे, बिट्टू!’

‘आया मां। क्या बात है?’

‘उनका नारंगी कुर्ता नहीं मिल रहा। प्रेस में गया है क्या?’ हरी बाबू की पत्नी उद्वेलित और चिंतित थी।

‘बिट्टो!’ अपनी बेटी को आवाज़ लगाई उसने।

‘देख तो जरा नारंग अंकल आये हैं उनके पास। पानी-वानी पूछ ले जाकर।’

वह फिर कुर्ते पर केन्द्रित हो गयी। कामवाली बाई हाथ में नारंगी रंग का कुर्ता लेकर पहुंची।

‘बीबी जी! इसे ही ढूंढ़ रही हैं न आप?’

‘अरे, हां। सभी कुछ अस्त-व्यस्त हो रहा है। और वे, ड्राइंग रूम में बैठे बतिया रहे हैं।’

‘बीबी जी, मंत्री जी कहो अब!’ कहकर श्यामा हंस दी और काम करने लगी।

ड्राइंग रूम में लोगों से घिरे हरी बाबू एकाएक उठ खड़े हुए और अपने मित्र नारंग के साथ मोहल्ले में निकल पड़े। उन्हें देखकर लोग फिर जोर से चिल्लाने लगे—

‘भारत माता की - जय।’

‘वन्दे-मातरम‍्।’

उन्होंने हाथ से इशारा करके उन्हें चुप रहने को कहा और एक बंद दरवाजे की ओर मुड़ गये।

‘अब्दुल मियां! घर पर नहीं हो क्या?’

दरवाजा खुलते ही एक वृद्ध सामने आया।

‘अरे, हरी बाबू! आप! मुबारक हो।’

‘अंदर ही रहोगे या गले मिलोगे?’

अब्दुल के जिस्म में एक सिहरन-सी दौड़ पड़ी। कांपते हाथों को मजबूती प्रदान करके वे आगे बढ़े और हरी बाबू को गले लगा लिया।

दूर कहीं मस्जिद से ऊंची आवाज में अजान का स्वर उठा और सारे माहौल पर फैल गया।

Advertisement
×