चुल्लू भर इश्क के मायने
पुस्तकें मिलीं
Advertisement
हाथरस में जन्मे और गुरुग्राम के एक निजी संस्थान में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत रोहित अग्रवाल ने बचपन के लिखने के शौक को अपनी पहली काव्य पुस्तक ‘चुल्लू भर इश्क’ के जरिये साकार किया है। वैसे कालेज के दौरान उन्होंने कहानियां भी लिखी हैं। उन्होंने युवा मन के सुकोमल अहसासों को शब्दों में पिरोया है। रचनाओं की अभिव्यक्ति सहज-सरल आैर नई पीढ़ी के युवाओं के मनोभावों के अनुरूप है।
पुस्तक : चुल्लू भर इश्क रचनाकार : रोहित अग्रवाल प्रकाशक : सप्तऋषि पब्लिकेशन, चंडीगढ़ पृष्ठ : 114 मूल्य : रु. 200.
Advertisement
Advertisement