Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीवन राग-संघर्ष की आग

पुस्तक समीक्षा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डॉ. ओमप्रकाश कादयान का कहानी संग्रह ‘सर्दी की एक रात’ में ‘अहसास’ से लेकर ‘उसकी मुस्कान’ तक की 11 कहानियों में जीवन के बालपन से लेकर प्रौढ़ावस्था तक की समस्त स्थितियों, परिस्थितियों, घटनाओं और भावनाओं का चित्रण सहज-सरल ढंग से किया गया है।

‘अहसास’ से लेकर ‘उसकी मुस्कान’ तक की प्रायः प्रत्येक कहानी की शुरुआत प्रकृति के सुरम्य, सरल वातावरण से होती है, जो ग्रामीण जीवन के संघर्ष, सादगी और संतोष का कलात्मक चित्रण करती है और प्रकृति प्रदत्त गुणों के विकास के अवसरों का परिवेश रचती है।

Advertisement

संग्रह में जीवन-संघर्षों और भावों का क्रमशः विकास होता हुआ अपनी परिणति में जीवन का फलसफा समझा जाता है। खाली हाथ रहने पर भी मानवीय धर्म, राष्ट्रधर्म के कर्त्तव्यपथ पर कहानियां अपना कैनवस रचती हैं। परिस्थिति से जूझना और सीखना ही जीवन की जययात्रा है। भले ही वह कहानी ‘पुनर्जन्म’ अथवा ‘पुनर्विवाह’ हो, दोनों कहानियों में परिस्थितियां और प्रकृति ही मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक रही हैं।

Advertisement

संग्रह की अंतिम दो कहानियां ‘तबस्सुम’ और ‘उसकी मुस्कान’ प्रेम-रोमांस, समर्पण के साथ-साथ धर्म-अधर्म की कसौटी पर व्यक्तिगत भावनाओं और प्रेम न्योछावर को दर्शाती है।

संग्रह कहानियां जीवन की सादगी, सरलता, प्रेम-त्याग के साथ-साथ देश-काल-परिस्थितियों से जीवन का सामंजस्य को दर्शाती हैं।

पुस्तक : सर्दी की एक रात कहानीकार : डॉ. ओमप्रकाश कादयान प्रकाशक : साहित्यागार, जयपुर पृष्ठ : 128 मूल्य : रु. 250.

Advertisement
×