Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निष्काम संस्कृति मर्मज्ञ का अक्स

पुस्तक समीक्षा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Oplus_131104
Advertisement

सत्यवीर नाहड़िया

लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोक साहित्यकारों की साधना को केवल प्रकाश में लाना ही नहीं, अपितु उसे जन-जन तक पहुंचाना एक अनिवार्य दायित्व है। समीक्ष्य कृति ‘लोक संस्कृति के संवाहक : लोक साहित्यकार जयलाल दास’ एक बहुआयामी व्यक्तित्व एवं कृतित्व के प्रेरक जीवन-चरित का अनूठा दस्तावेज़ है, जिसमें जाने-माने साहित्यकार डॉ. घमंडीलाल अग्रवाल ने लोक संस्कृति के अनन्य साधक जयलाल दास की प्रेरक जीवनी को बीस अध्यायों के माध्यम से बड़ी संजीदगी से अभिव्यक्त किया है।

Advertisement

यह उल्लेखनीय है कि हरियाणा प्रदेश के चरखी दादरी जिले के अंतर्गत आने वाले गांव झोझू कलां में 20 जनवरी, 1933 को जन्मे तथा 14 दिसंबर, 2016 को दिवंगत हुए लोक संस्कृति के सजग प्रहरी जयलाल दास पर यह चौथी कृति है। इस कृति में उनके समग्र जीवनवृत्त को उपर्युक्त अध्यायों के माध्यम से अत्यंत वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ प्रस्तुत किया गया है, जिनमें उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि, बचपन, शिक्षा, नौकरी, सामाजिक सरोकार, साहित्यिक योगदान के साथ-साथ उनके कलाकार परिवार तथा उनकी स्मृति में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों और प्रकल्पों की तथ्यपरक जानकारी दी गई है।

उनकी स्मृति में प्रति वर्ष आयोजित किए जा रहे साहित्यिक स्मृति समारोह, उनके नाम से दिए जाने वाले पुरस्कारों, तथा उनके नाम पर संचालित अध्ययन केंद्र, पुस्तकालय, प्रिंटिंग प्रेस आदि के माध्यम से उनके प्रेरक व्यक्तित्व एवं कृतित्व को चिरस्थायी और प्रेरणास्रोत बनाए रखने का कार्य सराहनीय है।

एक निष्काम संस्कृति-मर्मज्ञ और साहित्य-साधक के अतिरिक्त, एक आध्यात्मिक विचारक तथा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उनके योगदान को भी विभिन्न अध्यायों में प्रमुखता से रेखांकित किया गया है। उन पर पूर्व प्रकाशित पुस्तकों की समीक्षाएं, उनके योगदान से जुड़े मत-अभिमत, तथा आकाशवाणी पर प्रसारित उनकी वार्ताएं इस कृति को और अधिक रोचक और प्रामाणिक बनाती हैं।

कुल मिलाकर, कला, साहित्य, संस्कृति तथा सामाजिक सरोकारों से निष्काम भाव से जुड़े एक लोक साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता का यह जीवन-चरित नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा।

पुस्तक : लोक संस्कृति के संवाहक : लोक साहित्यकार जयलाल दास लेखक : डॉ. घमंडीलाल अग्रवाल प्रकाशक : आनंद कला मंच, भिवानी पृष्ठ : 168 मूल्य : रु. 400.

Advertisement
×