मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाॅफिंग क्लब

लघुकथा
Advertisement

सुकेश साहनी

हरिहर बाबू पार्क के सामने ठिठक गए। वहां जमा लोगों के सम्मिलित ठहाकों से वातावरण गूंज रहा था। उनके बहुत से हमउम्र साथी उस क्लब के मेम्बर हो गए थे और अक्सर उनसे भी इसमें शामिल होने के लिए कहते रहते थे। पिछले कई दिनों से वह ठीक से सो नहीं पा रहे थे, इसी वजह से उनकी आंखें सूजी हुई थीं और सिर चकरा रहा था।

Advertisement

थोड़ी देर तक वह उन हंसते हुए लोगों की ओर देखते हुए न जाने क्या सोचते रहे। फिर थके-थके कदमों से पार्क के भीतर जाकर उन व्यायाम करते लोगों की पिछली कतार में शामिल हो गए।

‘...फेफड़ों में धीरे-धीरे हवा भरो... छोड़ो, भरो...’, लॉफिंग क्लब का बूढ़ा ग्रुप लीडर कह रहा था, ‘अब जोर का ठहाका लगाओ।’ ‘हाऽऽहाऽऽहाऽऽहाऽऽ...’ हरिहर बाबू ने भी ठहाका लगाया।

जब दुकान छोटे को देना चाहते हैं तो उसी के पास रहे जाकर। ...हम लोगों की छाती पर क्यों चढ़े बैठे हैं...

‘हाऽऽ...हाऽऽ...हाऽऽऽ...’ इन जहर बुझे तीरों से बचना चाहते हैं हरिहर बाबू।

दिन-रात की खटरपटर... तांक-झांक! जीना हराम कर रखा है। हमारी तो कोई प्राइवेसी ही नहीं रही...

‘हाऽऽऽहाऽऽऽहाऽऽऽ....’ ठहाकों की ढाल के पीछे छिप जाना चाहते हैं हरिहर बाबू।

हर चीज पर तो कुंडली मारे बैठे हैं, बुड्ढन...

‘हाऽऽऽऽऽ...हाऽऽऽऽऽ...’ ठहाकों की आवाज बहुत दूर से आती मालूम देती है उन्हें।

बहुत लंबी उम्र पाई है इन्होंने... हमें मारकर ही मरेंगे...

‘होऽऽहोऽऽहोऽऽहोऽऽ...’ तीरों की बौछार से ठहाकों की ढाल मिट्टी की तरह भुरभुरा जाती है।

ग्रुप लीडर के इशारे पर सब आराम की मुद्रा में आ गए थे। ठहाकों की वजह से सभी की आंखें भीगी हुई थीं। ऐसे में हरिहर बाबू को अपने आंसुओं से तर चेहरे को किसी से छिपाने की जरूरत महसूस नहीं हुई।

Advertisement
Show comments