मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बस इंतज़ार

कविता
Advertisement

शाम से शहर में कुछ

गूंज रहा हो जैसे,

Advertisement

तुमने धीमे से कोई

बात कही हो जैसे।

अब तो लगता है कि

मौसम बदलने वाला है,

बादलों ने बरस कर

रात करी हो जैसे।

वो इत्मीनान जो

अपनी गली में आता था,

उसकी एक घर में

कोई खिड़की खुली हो जैसे।

एक बरगद जो अंगनाई में लहराता था,

उसकी टहनी में कोई

पतंग फंसी हो जैसे।

मैं तो बस इंतजार

करता रहा, तू पूछोगे

मेरे होंठों पे गुजारिश

सी हुई हो जैसे।

संग ही चलता रहा,

हरेक मोड़ पर सोचा,

रुक के पूछोगे कोई बात

नई हो जैसे।

राजेंद्र कुमार कनोजिया

Advertisement
Show comments