जजों, वकीलों, मुंशियों ने किया रक्तदान
डबवाली (निस) डबवाली बार एसोसिएशन द्वारा स्थानीय कोर्ट कांप्लेक्स में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डबवाली ब्लड बैंक में रक्त की कमी के चलते लगाये रक्तदान शिविर में वकीलों, मुंशियों व आमजन ने 51 यूनिट रक्तदान किया।...
डबवाली बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान करते अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन मनीष कुमार। -निस
Advertisement
डबवाली (निस)
डबवाली बार एसोसिएशन द्वारा स्थानीय कोर्ट कांप्लेक्स में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डबवाली ब्लड बैंक में रक्त की कमी के चलते लगाये रक्तदान शिविर में वकीलों, मुंशियों व आमजन ने 51 यूनिट रक्तदान किया। अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिविजन मनीष कुमार व सिविल जज अमनदीप कुमार ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर फमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज सुमित गर्ग भी मौजूद रहे। इस मौके पर अधिवक्तागण सुखबीर बराड़, जगत भूषण मिड्डा, प्रधान दिनेश बांसल व सचिव मनदीप सिंह मान, ओम प्रकाश गांधी, विजेंद्र मोहन जोशी, दलीप सिंह सोलंकी, राजा राम पंवार, रवि सेठी, सुखपाल सिंह सीडा, धरमवीर कुलडिया, कमल गुप्ता, भुपिंदर सूर्या मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

